क्या आप गांव में रहकर कम पूंजी में बड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं?
दोस्तों क्या आप गांव में रहकर ही कुछ काम करने की सोच रहे है। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है। हम इसमें आपको गाँवो में हमेशा चलने वाले बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताएंगे।
गांव में बिज़नेस करना इसलिए भी फायदेमंद होगा क्योकि की शहरो की तुलना में पूंजी कम लगेगी। तो आइये जानते बेहतरीन गांव के कमाई वाले बिज़नेस।
Dairy Farming
दूध, ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मांग में कभी कमी नहीं आयी है और समय के साथ बढ़ ही रही है। कम पूंजी में यह बिज़नेस आप 2 से 4 गाय से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस से आप रोजाना की कमाई कर सकते है। गांव में पशुओ के लिए चारा भी आसानी से मिल जाता है। जिससे आपको खर्चा कम आएगा।
अच्छे से यह बिज़नेस करना चाहते है तो और पूंजी कम है तो सरकार लोन भी देती है।
Poultry Farming
अब गाँवो में भी मुर्गी के मांस और अंडो की खपत बढ़ गयी है। मुर्गी पालन गाँवो के लिए बेस्ट बिज़नेस है। इस बिज़नेस से आप कम जगह में अच्छा लाभ कमा सकते है। शुरू में 100 से 200 चूज़ों से करे, जिससे 25 हजार से 30 तक की कमाई हो सकती है।
Flour Mill Buisness
गांव के लोग खेत से निकले गेहू या मक्के आदि को पिसवाने के लिए आटा चक्की के दूकान पर जाते है। आज भी गाँवो के लोग खुद से पिसवाया हुआ ही चीज़े इस्तेमाल करते है। ऐसे में आप अपना खुद का गांव में ही आता चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
मशीन लगाने में आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा, जिसे बाद आप लम्बे समय तक मुनाफा कमाएंगे।
Mobile Repair & Recharge Shop
मोबाइल जीवन का अहम् हिस्सा बन चूका है। आपने नोटिस किया होगा की अगर मोबाइल बिगड़ जाये तो कुछ काम सही से नाह हो पाता है। लोग कुछ भी करके इसे बनवाते ही है। आप गांव में मोबाइल बनाने का दूकान शुरू कर सकते है। गांव के लोगो को दूर भी नहीं जाना पड़ेगा और आपका बिज़नेस भी खूब चलेगा।
हबर्ल साबुन और अगरबत्ती का बिज़नेस
गांव में आर्युवेदिक और घर से बानी चीज़ो की काफी मांग है। आप हल्दी , नीम, एलोवेरा जैसे नेचुरल चीज़े का साबुन बना सकते है। अगर आपको ऑनलाइन चीज़ो का ज्ञान है तो अपने प्रोडक्ट को शहरो में बेच सकते है वो भी गांव में ही रहकर।
अगरबत्ती बनाना भी आसान बिज़नेस है। अगर आपने छोटे स्तर पर यह बिज़नेस शुरू कर दिया और 50 दुकानों पर अपनी अगरबत्ती सप्लाई करने लग गए तो अच्छा कमाई कर सकते है।
Fast Food Business
कही के लिए भी यह एक बेहतरीन बिज़नेस है। गांव में इस बिज़नेस को आप स्कूल के पास या चौराहे पर शुरू कर सकते है। हनो में समोसे, पकोड़े आदि चीज़े ज्यादा चलती है।
चाट चौमिन, मोमोस, की भी डिमांड गाँवो में खूब बढ़ रही है।
सब्जी की खेती और खुद का दूकान
अगर गांव में आपके पास खेत है तो खुद के खेत में सब्जी की खेती कर सकते है और अपने ही दूकान पर डायरेक्ट ग्राहक को बेच सकते है। इस तरिके से आपका प्रॉफिट बेहद जायेगा।
Kirana & General Store
किराना की भी दूकान गांव में खूब चलती है और रोजाना इसकी जरूरत पड़ती है। आप अपने दूकान में गांव के मांग के अनुसार अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। शुरू में आपको 30 हजार तक का सामान लेकर अपने दूकान में रखे।
टूशन और कोचिंग क्लास
अगर आपको किसी विषय का ज्ञान है और बच्चो को पढ़ाना पसंद है तो आप गांव में ही खुद का टूशन सेंटर खोल सकते है। गांव में विज्ञानं, गणित, अंग्रेजी पढ़ने वालो की संख्या बहुत है।
अगर आप 1 से 10 तक के बच्चो को पढ़ाते है तो महीने में आराम इ 10 हजार से 30 हजार तक कमा सकते हो।
क्यों आज का गांव बिज़नेस के लिए बेस्ट है?
✔️ खर्च कम है
✔️ ज़मीन उपलब्ध है
✔️ प्रतियोगिता शहरों की तरह नहीं
✔️ सरकार की स्कीम्स: PMEGP, मुद्रा लोन, FPO सपोर्ट आदि

Gaurav Maurya is a passionate business blogger and founder of Bizigoo. With 2 years of blogging experience, he helps aspiring entrepreneurs discover small business ideas, understand market trends, and take the first step toward entrepreneurship.