इस बिज़नेस से महिलाये कमा सकती है 2 लाख रुपये महीना, घर से करने वाला बिज़नेस है।

इस बिज़नेस से महिलाये कमा सकती है 2 लाख रुपये महीना, घर से करने वाला बिज़नेस है।

अगर आप घर से ही 40 – 50 हजार की कमाई करना चाहती है तो आपके लिए बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज लेकर आये है जो आप अपने समय के अनुसार कर सकती है। हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो है एक डॉल यानि की गुड़िया बनाने का बिज़नेस। आज के समय में नयी माँ नहीं चाहती है की उनका बच्चा प्लास्टिक के खिलौने से खेले। ऐसे में अगर आप उनके लिए सॉफ्ट टॉय में गुड्डे और गुड़िया बनती है तो एक अच्छा बिज़नेस बन सकता है। आइये जानते है की इस बिज़नेस को कैसे शुरु करे। अंत में एक सफल महिला के बारे में भी जानेंगे, जो आज लाखो कमा रही है।

Doll बिज़नेस क्या है ?

इस बिज़नेस में कपड़े, ऊन, crochet से सूंदर -सूंदर Doll बनाया जाता है जो बच्चो को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते है। इस तरह के खिलौने कोमल होते है।

महिलाओं के लिए Doll Business क्यों सही है?

यह बिज़नेस महिलाओ के लिए इसलिए बेस्ट बिज़नेस होगा, क्योकी इसे घर से किया जा सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने में मात्र ₹5,000–₹20,000 की लागत आने वाली है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्किट में इसकी बिक्री कर सकते है।

कमाई कैसे होगी?

शुरू में छोटे स्तर में इसपर कम मुनाफा मिल सकता है लेकिन बाद में बढ़ेगा। अगर आपने रोजाना 5-10 गुड़िया बेचती हैं और प्रति गुड़िया मुनाफा 300 मान के चले तो महीने की कमाई ₹45,000 – ₹90,000 हो सकती है।

Doll Busines शुरू कैसे करें?

अगर आप डॉल बिज़नेस शुरू करना चाहती है तो सबसे पहले तय करे की आप किस प्रकार की डॉल (हैंडमेड डॉल, फेस्टिवल थीम डॉल, कस्टम नाम फोटो डॉल आदि ) बनाना चाहती है। इसके बाद 4 से 5 डॉल सैंपल के लिए बनाये और उसका फोटो ले। लोकल मार्किट के साथ ऑनलाइन मार्केटप्लेस, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर बेचना शुरू करे। लोगो के फीडबैक के अनुसार भी डॉल बनाये। अपना खुद का ब्रांडिंग भी बहुत जरुरी है। लोकल खिलौने के दूकान पर जाकर भी सैंपल दे।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कपड़ा, सिलाई मशीन, सजावटी सामान और पैकिंग सामग्री की जरूरत पड़ेगी। ऐसे आप घर से ही अपना खुद का बिज़नेस शुरू करके अच्छा कमाई कर सकती है।

सक्सेस स्टोरी – जानिए विणा ने कैसे शुरू किया “Tara’s Doll House और आज कमा रही महीने के 2 लाख

मिलिए विणा से जो आज डॉल बिज़नेस से महीने में 2 लाख की कमाई कर रही है। इन्होने डॉल बनाना अपनी बेटी के लिए शुरू किया। एक दिन विणा ने तारा को खेलने के लिए सॉफ्ट टॉयज की तलाश की तो उन्हें कोई अच्छा सा सॉफ्ट टॉय नहीं मिला, तो उन्होंने खुद पुराने कपड़े से प्यारी से गुड़िया बनाया। बाद में यही कोशिश बिज़नेस में बढ़ने वाली थी। विणा ने सोचा की क्यों ना इसका बिज़नेस किया जाय। वीणा ने 30 हैंडमेड डॉल्स बनाकर एक लोकल मार्केट में बेचना शुरू किया और पहली ही बार में सारी डॉल्स बिक गईं। तब उन्होंने अपना Tara’s Doll House” का बिज़नेस शुरु करने का सोचा। आज हफ्ते में 200 हाथ से बने डॉल बनती है।

पूरी कहानी पढ़े –


सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया, जाने क्या है ?


Scroll to Top