कमीशन बिजनेस मॉडल पर आधारित 10 शानदार बिज़नेस आइडियाज़ - commission business ideas

Zero Investment से शुरू करें! 10 कमीशन बिजनेस आइडियाज जो आज ही शुरू हो सकते हैं || commission business ideas

commission business Ideas: दोस्तों अगर आप एक ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत ना पड़े, जिसमें रिक्स भी कम हो और कमाई का चांस ज्यादा हो, तो कमीशन मॉडल के बिज़नेस आपके लिए बेस्ट हो सकते है।

कमीशन बिजनेस में आपको ना कोई प्रोडक्ट बनाने की जरूरत होती है और ना किसी प्रोडक्ट को खरीद कर अपने पास रखने की जरूरत होती है। ना ही डिलीवरी का झंझट होता है। इस बिज़नेस में आपको इन्वेस्टमेंट ना के बराबर ही करनी पड़ती है। कमीशन बिजनेस का एक और फायदा यह है कि अगर आपकी सेल हुई तो आप कमाई करेंगे और नहीं हुई तो नुकसान भी नहीं होता है।

अगर आप भी इस बिज़नेस के बारे में जानना चाहते है तो निचे आपको 10 तरीका बताया गया है जिससे आप कमीशन मॉडल पर कमाई कर सकते है।

कमीशन बिजनेस मॉडल पर आधारित 10 शानदार बिज़नेस आइडियाज़ – commission business ideas

निचे आपको 10 कमीशन बिज़नेस आइडियाज (commission business ideas) के बारे में विस्तार से बताया गया है आइये जानते है –

1. लोकल सर्विस एग्रीगेटर

शहर में बहुत लोगों को प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, painter जैसे अन्य सर्विस की जरूरत समय – समय पर पड़ती है। इसमें आपको करना क्या होगा कि आपको एक वेबसाइट बनानी होगी या व्हाट्सएप ग्रुप बनाना होगा जिसके जरिए आपको ग्राहक को उनके जरूरत के सर्विस जरूरत के सर्विस से जोड़ना होगा। आपका पहले से ही डील होगी की मै आपको ग्राहक लाके दूंगा, जिसके बदले में आप मुझे कमिशन देंगे। ऐसे आप लोकल सर्विस प्रोवाइडर को ग्राहक से जोड़कर कमीशन के रूप में कमाई कर सकते है।

2. Affiliate मार्केटिंग –

अगर आप ऑनलाइन में कमिशन मॉडल से कमाई करना चाहते हैं तो Amazon, Flipkart, Meesho जैसी साइट्स के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आपको बेचना होगा। जितने आप सेल करेंगे उसे हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा। इस बिजनेस को जीरो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं।

इ-कॉमर्स के आलावा आप क्लिकबैंक आदि जैसे एफिलिएट प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए आपके पास डिजिटल स्किल होना जरुरी है।

3. प्रॉपर्टी ब्रोकर/रियल एस्टेट कंसल्टेंट

प्रॉपर्टी ब्रोकर या रियल एस्टेट कंसल्टेंट बनकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें करना क्या होगा कि घर दुकान फ्लैट बेचने या किराए पर दिलाने के बदले में आप मालिकों से कमीशन कमा सकते हैं। बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में भी इसकी डिमांड बहुत है। अगर आपके पास अच्छी नेटवर्किंग है तो बहुत ही जल्दी आपका ग्रोथ होगा।

4. Freelance प्रोजेक्ट ब्रोकर

Freelance प्रोजेक्ट ब्रोकर में होता क्या है कि जिन क्लाइंट को ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलपर या कंटेंट राइटर आदि जैसे अन्य सर्विस की जरूरत होती है। उनको आप फ्रीलांसर से कनेक्ट करवाते हैं इसके बदले में फ्रीलांसर से आप प्रोजेक्ट वैल्यू का 10 से 20% कमीशन ले सकते हैं। इस बिज़नेस को एक डिजिटल एजेंसी की तरह भी आगे बढ़ा सकते है।

5. टूर पैकेज / ट्रैवल एजेंट –

इसमें आपको करना क्या होगा कि आपको ट्रेवल एजेंसियों से संपर्क करके डील करनी होगी। इसके बाद टूर एजेंट बनकर, आप लोगों को पैकेज बेच सकते हैं। जिसके बदले में आप ट्रैवल एजेंसी से कमीशन कमा सकते हैं। मान लीजिये आपने केदारनाथ जाने का एक ट्रेवल पैकेज 10 हजार का बेचा तो इसमें आप आराम से 1500 से 2000 कमा सकते है।

6. एजुकेशन कंसल्टेंसी –

इसमें आपको कॉलेज या कोचिंग संस्थानों में एडमिशन दिलवाने पर कमीशन मिलता है। इसके अलावा ऑनलाइन कोर्सेज बेचकर भी कमीशन कमा सकते हैं।

इसमें करना यह होगा कि अपने शहर के किसी कोचिंग संस्थान या कॉलेज से जुड़े और उनसे डील करें कि वह उनको स्टूडेंट लाकर देंगे। जिसके बदले में वह कुछ कमीशन लेंगे। इसके बाद आप स्टूडेंट को ऑफर देकर एडमिशन करना है, जितना ज्यादा आप एडमिशन करवाएंगे उतना कमाई कर सकते हैं.

7. बुकिंग एजेंट (टिकट/इवेंट्स) –

बुकिंग एजेंट बनकर भी कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको करना क्या होगा कि आपको लोगों के लिएबस, ट्रेन, फ्लाइट, या लोकल इवेंट टिकट बुक करना होगा, जिसके बदले में आप कंपनियों से कमीशन कमा सकते हैं। आज के समय में डिजिटल पेमेंट और मोबाइल ने तो इस बिजनेस को और आसान बना दिया है।

8. लोकल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर –

लोकल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनकर भी अच्छा कमाई कर सकते है। इसमें आपको करना क्या होगा कि छोटे ब्रांड या लोकल प्रोड्यूसर के प्रोडक्ट को दुकानों तक पहुंचाना होगा, जिसमें हर सेल पर आपको कुछ प्रतिशत का मिशन मिलता है। यह बिजनेस आप अपने एरिया में आसानी से कर सकते है।

9. Import/Export एजेंट –

इंपोर्ट एक्सपोर्ट एजेंट, जो देश से प्रोडक्ट को इंपोर्ट करते हैं या देश से बाहर भेजते हैं। इस प्रकार का एजेंट कंपनी और ट्रेडर्स या मैन्युफैक्चरर के लिए सही सप्लायर या खरीदार ढूंढने में मदद करते हैं और उनसे डील करवाते हैं. हर डील पर इन्हे कमीशन मिलता है। इस बिज़नेस में खुद कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है। अगर किसी को यह काम करना है तो सबसे जरूरी चीज है b2b नेटवर्किंग और इंडस्ट्री की समझ। ताकि आप सही कीमत पर अच्छे क्वालिटी के और भरोसेमंद प्रोडक्ट और भरोसेमंद पार्टनर से जुड़ सके। इस बिजनेस से आप अच्छा कमीशन कमा सकते हैं।

10. Car/Bike डीलरशिप ब्रोकिंग –

कार और बाइक एजेंट की इंडिया में काफी डिमांड है। इस बिज़नेस में आपको गाड़ी खरीदने वाले और बेचने वाले उसको एक साथ जोड़ना होता है। अगर आप लाख रुपये की गाड़ी बिकवाते है तो उसमे 5 से 10 हजार का कमीशन सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top